नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 29 दिसंबर को जैन मंदिर कावेरी एस्टेट में

Post by: Rohit Nage

Free Eye Test Camp on 29th December at Jain Temple Kaveri Estate

इटारसी। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, संत निवास परिसर कावेरी एस्टेट में 29 दिसंबर, रविवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में देश के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय निचलानी एवं डॉक्टर परेश निचलानी मरीजों की नेत्र जांच करेंगे।

नि:शुल्क चेकअप कैंप में मोतियाबिंद सहित आंखों के अन्य रोग से ग्रसित मरीजों की जांच की जाएगी और आपरेशन के लिए चिह्नित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन, भोपाल में किया जाएगा।

समाज के वरिष्ठ सदस्य दीपक जैन ने नगर के आमजन से निवेदन किया है कि जो भी नेत्र संबंधी बीमारियों से ग्रसित मरीज हों वे इस शिविर का लाभ लें तथा अपने आसपास के भी ऐसे मरीजों को शिविर के विषय में जानकारी दें।

error: Content is protected !!