सिंधु भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर रविवार को

Post by: Aakash Katare

इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में समाज के अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मदास मिहानी, पार्षद कन्हैयालाल मिहानी के सहयोग से विशाल नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन  11 दिसंबर, रविवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सिंधु भवन सिंधी कालोनी में आयोजित किया गया है।

इस शिविर में एक दर्जन से ज्यादा विभिन्न स्पेशलस्ट चिकित्सकों (specialist doctors) की मौजूदगी में विभिन्न जांचें चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। शिविर के दौरान मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी। चिकित्सा शिविर का समापन नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी द्वारा किया जाएगा।

शिविर में मुख्य रूप से एमडी मेडिसिन डॉ. केएल जैसवानी, एमबीबीएस, डीडीबी डॉ. योगेश डी वलेचा, एमबीबीएस डीएनबी मेडिसिन डॉ. सुनील देवानी, एमएस ईएनटी डॉ. विनय गंगवानी, बीडीएस एमडीएस डॉ. नीलम देवानी, एमबीबीएस एमएस आर्थाे डॉ. उमंग अग्रवाल, एमबीबीएस डीएनबी डीएए डॉ. अंकित सिंह तोमर सहित अन्य चिकित्सक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श देंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!