इटारसी। स्व. सुरेन्द्र सिंह अरोरा और स्व. श्रीमती परवीन अरोरा की स्मृति में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 14 सितंबर 2025, रविवार को गुरु नानक मेडिकल सेंटर, लक्कड़गंज, चामुंडा चौराहा, इटारसी में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा।
इस शिविर का आयोजन डॉ. ताविश अरोरा (एमबीबीएस, एमडी – मेडिसिन) कर रहे हैं, जो अपोलो अस्पताल, दिल्ली से आईडीसीसीएम (इंटेंसिव केयर) में विशेषज्ञ हैं और एक जनरल फिजिशियन एवं क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट हैं।शिविर के दौरान मरीजों का निःशुल्क रक्तचाप, मधुमेह और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
आयोजकों ने सभी से अनुरोध किया है कि वे अपने साथ अपनी पुरानी मेडिकल फाइलें और वर्तमान में चल रही दवाइयां लेकर आएं ताकि बेहतर जांच और परामर्श दिया जा सके।यह पहल लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से की गई है।








