इटारसी। महिला एवं बाल विकास विभाग और CIMS कॅरियर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 03 जनवरी 2026 को पुरानी इटारसी स्थित त्रिशला नंदन गार्डन में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करना है।
शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश बनसोडे, और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता अग्रवाल सहित अनुभवी डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। पार्षद अमृता मनीष ठाकुर ने क्षेत्र की महिलाओं और बेटियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस जनहितकारी शिविर का लाभ उठाएं।







