इटारसी। यदुवंशी यादव क्षत्रिय समाज जिला नर्मदापुरम के युवक-युवतियों का नि:शुल्क विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर ग्राम सोनतलाई में होगा। आयोजन समिति के संयोजक दिलीप यादव ने बताया कि चौथे वर्ष में निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज के सहयोग से आयोजित हो रहा है।
आयोजन में जिले व आसपास के समस्त यदुवंशी परिवारों को आमंत्रित किया है और सभी से सहयोग की अपेक्षा के साथ समस्त सामाजिक परिवारों से संपर्क भी किया जा रहा है। 30 अप्रैल, बुधवार को होने वाले इस निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 से अधिक जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह होगा। 7 जोड़ो के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, रजिस्ट्रेशन का यह कार्य अभी जारी है। कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरणों में चल रही है।
इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में नवयुगल जोड़े उनके परिजनों एवं शामिल होने वाले समस्त सामाजिक सदस्यों के लिए भोजन व्यवस्था समिति द्वारा निशुल्क की जाएगी। इसके अलावा वर-वधु को समिति की ओर से उपहार स्वरूप बर्तन कपड़े व कुछ आभूषण प्रदान किए जाएंगे। क्षेत्रीय समिति द्वारा यह आयोजन सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चलेगा।