इटारसी। वैकल्पित चिकित्सा पद्धति के श्री अभिमन्यु (Mr. Abhimanyu) 21 जून से 23 जून तक एक्सप्रेस इलेवन (Express XI) नर्मदा पुरम रोड (Narmada Puram Road) पर इटारसी (Itarsi) में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक असाध्य रोगों से पीडि़त मरीज को देखेंगे।
श्री अभिमन्यु से प्रभावित इटारसी के दंत चिकित्सक डॉ. जवाहर नवलानी (Dr. Jawahar Navalani) एवं एमडी मेडिसिन डॉ. सुनील देवानी (MD Medicine Dr. Sunil Devani) ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे श्री अभिमन्यु को अपने असाध्य रोगों से संबंधित जानकारी अवश्य दें एवं बिना किसी दवाई एवं बिना किसी ऑपरेशन के केवल टोर्च की रोशनी से एवं श्री अभिमन्यु की योग साधना से स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।
हजारों व्यक्तियों को श्री अभिमन्यु ने स्वास्थ्य लाभ दिया है। नि:शुल्क रूप से आयोजित शिविर में आम नागरिक एवं ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में पधारें, जो असाध्य रोग से पीडि़त हैं। इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि इस शिविर का लाभ आम नागरिक एवं ग्रामीण ले सकें।