नर्मदापुरम। संगीत सेवी संगीत संस्थान वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था व संचारी संगीत क्लासेस के संयुक्त प्रयास से 15 अप्रैल को नि:शुल्क शास्त्रीय संगीत की प्राचीन शैली ध्रुपद व पखावज वाद्य का परिचय कराया जायेगा।
वीणा पाणि संस्था अध्यक्ष आनंद नामदेव ने बताया की भोपाल की ध्रुपद गायन की प्रख्यात गायिका श्रीमती सुरेखा कामले द्वारा ध्रुपद गायन शैली व ग्वालियर से पखावज वादक श्री जयंत गायकवाड़ द्वारा इस विधा से परिचय करायेंगे, संचारी संगीत परिवार के प्राण कृष्ण साई ने बताया कि यह कार्यशाला नि:शुल्क है।
इस कार्यशाला में हर उम्र के संगीत साधक इस ध्रुपद कार्यशाला में आ सकते हैं। दोपहर 2 बजे एनईएस महाविद्यालय परिसर, पंडित राम लाल शर्मा हायर सेकेंड्री विद्यालय, एसएनजी के पीछे संपन्न होगा।