हौसले का डोज : विधायक ने वैक्सीनेशन सेंटर व सीसीसी में कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया उत्साह

Post by: Rohit Nage

ज्ञानोदय कोविड सेंटर में मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से लगे 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
विधायक डॉ शर्मा ने व्यवस्थाओं पर जताया संतोष, कहा मेडिकल स्टॉफ मनोयोग से कर रहा कार्य
इटारसी/होशंगाबाद। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं होशंगाबाद विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) कोरोना योद्धाओं और वैक्सीन लगवाने केंद्रों पर पहुंच रहे नागरिकों से मिले। यहां उन्होंने उनसे संवाद किया और कहा कि हम मिलकर कोरोना से लडेंग़े। कुछ स्थानों पर कुछ कमियां भी मिली, जिन्हें ठीक तत्काल करने का आश्वासन उन्होंने आम नागरिकों व वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद स्टॉफ को दिया।

8 it 3 1विधायक डॉ शर्मा शनिवार को इटारसी के पुरानी इटारसी (Old Itarsi)में सूखा सरोवर में मौजूद वैक्सीनेशन सेंटर ( Vaccination Center) गए। यहां उन्हें वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या कम मिली। इसको लेकर उन्होंने स्टॉफ से पूछा कि ऐसा क्यों है। उन्हें बताया गया कि 45 से अधिक उम्र के नागरिक फस्र्ट डोज के लिए कम आ रहे हैं और कोविशील्ड (Kovishield)का सेंकेड डोज सूरजगंज गल्र्स स्कूल में लगाया जा रहा है, इसलिए वहां ज्यादा लोग पहुंचे हैं। यहां मेडिकल स्टॉफ व गणमान्य नागरिकों ने विधायक डॉ शर्मा से कहा कि 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के नागरिकों के लिए पुरानी इटारसी में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाए तो सूरजगंज ()Surajganj गल्र्स स्कूल सेंटर का दबाव भी कम हो जाएगा और यहां भी कार्य होने लगेगा। विधायक डॉ शर्मा ने मेडिकल स्टॉफ (Medical Staff) व पुरानी इटारसी के नागरिकों को कहा कि वे अपने 45 वर्ष से अधिक उम्र के परिचितों को कहें कि वैक्सीनेशन जरूर कराएं, उन्हें इसके फायदे बताएं।

ज्ञानोदय भी पहुंचे विधायक

विधायक डॉ शर्मा होशंगाबाद में ज्ञानोदय कोविड सेंटर (Gyanodaya Kovid Center) पहुंचे। यहां मरीजों से बातचीत की। इस सेंटर पर मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान राशि से आज 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) लगाए गए हैं। जिससे मरीजों को राहत मिली है। इसके अलावा रायुपर, बांद्राभान, एसएजी स्कूल स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वहां व्यवस्थाएं देखीं। वैक्सीनेशन सेंटर पर पानी और बैठने की व्यवस्था अच्छी करने के निर्देश विधायक डॉ शर्मा ने दिए हैं।

डॉ शर्मा की नागरिकों से अपील

नागरिक कोरोना वैक्सीन लगवाने से घबराएं नहीं। घर के युवा सदस्य अपने माता, पिता से वैक्सीन के संबंध में सकारात्मक संवाद करें, उन्हें इसके फायदे बताएं। हम जितनी जल्दी वैक्सीनेशन का कार्य करेंगे आने वाले वक्त में कोरोना से उतनी ही ताकत से लड़ पाएंगे। जो नागरिक अभी भी मास्क नहीं लगा रहे हैं वे मास्क अपने और अपने परिवार के सदस्यों की जिंदगी के लिए लगवाएं और जो लोग सिर्फ मास्क लगाने का दिखावा कर रहे हैं यानी ठोणी पर मास्क लगाकर घूमते हैं, वे मास्क को नाक व मुंह पर लगाएं।
डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक होशंगाबाद- इटारसी

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!