महज गुटखा नहीं देने पर दोस्त ने की नाबालिग की हत्या

Post by: Rohit Nage

इटारसी। महज एक गुटखा नहीं देने पर एक युवक ने एक नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या (Murder) कर दी। दोनों आपस में दोस्त थे। घटना रंगपंचमी की रात करीब 12 बजे हाउसिंग बोर्ड कालोनी (Housing Board Colony) पुरानी इटारसी (Old Itarsi) की बतायी जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक युवक ने एक नाबालिग से गुटखा मांगा था। नहीं देने पर वह भड़क गया और उसने अपने ही नाबालिग दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उसे बचाने आये एक अन्य युवक को भी चाकू लगा है, जिसका उपचार डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में चल रहा है। पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है, आरोपी मूलत: बाबई का निवासी बताया जाता है तो वर्तमान में हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रह रहा था। मृतक विवेक पिता गोविंद सट्टेले (17) निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी है, जो अपने परिवार का इकलौता बेटा बताया जा रहा है। उसके पिता भी दिव्यांग हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!