इटारसी। शहर में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए ‘नाविक काव्य परिषद, इटारसी’ ने हाल ही में एक भव्य ‘मित्र मिलन काव्य गोष्ठी’ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कवियों और साहित्य प्रेमियों के लिए एक यादगार अवसर बन गया। गोष्ठी में कविवर नारायण श्रीवास्तव ‘करेली’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कवियों की रचनाओं ने मोहा मन
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कश्मीर सिंह उप्पल ने की, जबकि मंच का संचालन हिमांशु शर्मा ने किया। गोष्ठी में इटारसी और नर्मदापुरम से आए कई जाने-माने कवियों ने अपनी बेहतरीन रचनाओं का पाठ किया।
इनमें प्रमुख रूप से प्रदीप दुबे ‘दीप’, खेमचंद यादवेश, बाबूलाल ‘कदम’, तरुण तिवारी, मदन तन्हाई, विकास उपाध्याय, आलोक शुक्ला, मोहन झलिया, स्वर्णलता छेनिया और प्रमिला किरण शामिल थे। सभी कवियों की रचनाओं ने श्रोताओं का मन मोह लिया और उन्हें भरपूर सराहना मिली।
कवियों के मिलन का मंच
यह काव्य गोष्ठी न केवल कवियों के मिलन का एक मंच थी, बल्कि इसने स्थानीय साहित्य को भी एक नई ऊर्जा प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में रामकिशोर नाविक ने सभी अतिथियों, कवियों और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल रहा।








