बुदनी वालो कल सुबह सबेरे जरूरी काम, करना है पहले मतदान

Post by: Rohit Nage

Friends of Budni, important work has to be done early tomorrow morning, first you have to vote.
  • सुबह 7 बजे से शुरू हो रहे मतदान में वोट डालने के लिये हो जाईये तैयार
  • – बुधवार 13 नवंबर बुदनी करेगा शत-प्रतिशत मतदान, वोट डालने का मुहुर्त कल

इटारसी। इंतजार समाप्त हुआ, बुदनी उपचुनाव में मतदान आज बुधवार 13 नवंबर) प्रात: 7 बजे से आरंभ हो रहा है जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान के लिये प्रेरित करते हुये स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि चूंकि इस समय सूर्य जल्दी ढल जाता है इसलिये शाम का इंतजार न करें। सुबह सबसे पहले मतदान करके अपने अन्य जरूरी कार्य करें।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के निर्देशन में कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी की पहल पर मतदान जागरूकता का कार्य कर रही सारिका ने कहा कि ध्यान रखें, इस उपचुनाव में प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होने से दो बैलेट यूनिट होंगी। इनमें से किसी एक में से अपने पसंद के प्रत्याशी की नीली बटन को दबाकर मतदान करना है।

आयोग द्वारा मतदान की सुगमता के लिये सभी जरूरी व्यवस्थायें की गई हैं। इसलिये आप भी करें मतदान और अपने अन्य परिचितों को भी समय पर मतदान करने के लिये प्रेरित करें। ध्यान रखें आज आप प्रजातंत्र में भागदारी के पर्व को निभाने जा रहे हैं।

0 Reviews

Write a Review

error: Content is protected !!