---Advertisement---
Learn Tally Prime

मतदाता जागरूकता को लेकर हुआ मैत्री महिला क्रिकेट मैच

By
On:
Follow Us
  • – जनपद नर्मदापुरम अंतर्गत 32 ग्राम पंचायतों में हुआ मतदाता जागरूकता अभियान

इटारसी। जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां जारी हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) व सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत (Sojan Singh Rawat) के मार्गदर्शन में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज जनपद पंचायत नर्मदापुरम में 32 ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया।

मतदाताओं को जागरूक करने महिला क्रिकेट मैच, खेल प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता, सायकल रैली, जागरूकता रैली शपथ आदि गतिविधियां की गई। गतिविधियों में सबसे रोचक गतिविधि मैत्री महिला क्रिकेट मैच रहा जो कि ग्राम पंचायत मेहरागांव (Mehrgaon), ब्यावरा (Biaora), जासलपुर (Jasalpur) एवं बीसारोड़ा (Bisaroda) में आयोजित किया। ग्राम पंचायत मेहरागांव में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार (Hemant Sutrakar) एवं ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर (Ramkumar Gaur) भी उपस्थित रहे। नयायार्ड में आयोजित इस मैच में नयायार्ड टीम एवं मेहरागांव की टीम शामिल हुई। जिसमें नयायार्ड टीम विजेता रही। नीतू विनेकिया के नेतृत्व में इस टीम ने पहले बेटिंग करते हुये 54 रन बनाये एवं मेहरागांव जिसमें बोरतलाई की महिलायें भी शामिल थीं।

टीम को 55 रन बनाने का लक्ष्य दिया। लक्ष्य प्राप्त करने के लिये मोनिका चव्हाण के नेतृत्व में टीम केवल 43 रन ही बना पाई। मैच के आयोजन में सेक्टर अधिकारी के के मेहरा, सचिव योगेश गौर एवं सहायक सचिव जितेन्द्र पटेल का सराहनीय योगदान रहा। यार्ड की टीम में नीतू विनेकिया, स्वाति, छाया सौलकी अंजू भार्गव, विमला चौरे, माया, ज्योति रक्षा, मनीषा, सुनीता नागे नेहा गांवडे छाया साहू वंदाना शामिल रही वहीं मेहरागांव टीम में मोनिका रामवती, रत्नमाला ममता, सुखयती राजवती, कौशल्या, सुमन, सीमा, नीलम, प्रीति, गोमी रेखा विश्वकर्मा पूजा चौरे एवं विनीता शामिल थीं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!