शिक्षा से लेकर पक्के आवासों तक की चिंता करती है भाजपा सरकार : डॉ. शर्मा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

– एक प्राथमिक स्कूल से तीन वार्ड के बच्चों को मिलेगी शिक्षा
– समरसता नगर (Samarsata Nagar) बच्चे करेंगे शिक्षा ग्रहण
इटारसी। ओझा बस्ती में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए बसाए गए समरसता नगर के बच्चों को अब स्कूली शिक्षा भी मिलेगी। कलेक्टर (Collector) के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा दी गई 11.50 लाख रूपये की राशि से प्राथमिक स्कूल भवन बनेगा। भवन का श्रीगणेश बुधवार को विधायक डा. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने किया। स्कूल (School) के लिए झुग्गी क्षेत्र में ऐसी जगह चुनी गई है, जहां पर वार्ड 12, 13 एवं वार्ड 14 के बच्चे भी प्रवेश ले सकेंगे।कार्यक्रम में शर्मा के अलावा तैराकी संघ प्रदेश अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patel), विधायक प्रतिनधि जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya), कल्पेश अग्रवाल (Kalpesh Agarwal), पूर्व पार्षद अमृता मनीष ठाकुर (Amrita Manish Thakur) भी मौजूद रहे। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की डेढ़ साल की सरकार में पूरे प्रदेश में एक ईंट तक नहीं लगी,जो काम कराए थे वह भी तोड़ दिए गए। भाजपा फिर सत्ता में आई तो विकास शुरू हुआ। समाज के बौद्धिक विकास की चिंता भी भाजपा करती है। समरसता नगर के पास 100 ईडब्लयूएस (EWS) श्रेणी के पीएम आवास (PM House) बन रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के प्रयासों से हर परिवार को घर मिल रहा है, जिनके पास भूखंड हैं लेकिन राशि नहीं है, और जो किराए से रहते आए हैं, सभी को पक्की छत मिलेगी। आवासों की गति धीमी थी, अब काम तेजी से हो रहा है। प्रारंभ में पूर्व पार्षद अमृता मनीष ठाकुर, रेखा मालवीय (Rekha Malviya) देवेन्द्र पटेल (Devendra Patel), अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari), बबलू राजवंशी (Bablu Rajvanshi), जयकिशोर चौधरी (Jaykishore Chaudhary), मयंक मेहतो (Mayank Mehto), विधि पचौरी (Vidhi Pachauri),  केसी नागर (KC Nagar), शिक्षक राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey) समेत अन्य नागरिकों ने डा. शर्मा का स्वागत किया।

सड़क का भूमिपूजन

शर्मा ने सोनू आटा चक्की के पास वाचनालय मैदान में 2 लाख 80 हजार रूपये से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन भी किया। यह रोड विधायक निधि से बनेगी। पूर्व पार्षद अमृता मनीष ठाकुर ने आभार जताते हुए कहा कि विधायक डा. शर्मा के प्रयासों से न्यास कालोनी क्षेत्र में करोड़ों रूपये के काम पिछले तीन सालों में हो चुके हैं। समरसता नगर के विकास हेतु भी सहयोग मिला है, जिससे इस क्षेत्र को नई पहचान मिली है। सड़क, नाली, पार्क, सामुदायिक भवन समेत सभी कार्यो में उनका सहयोग मिला है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!