इटारसी। केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर आज इटारसी और होषंगाबाद के मध्य फोरलेन का जिक्र किया और कहा है कि इससे दोनों नगरों के बीच यातायात आसान होगा और यात्रा की समयावधि कम होगी।
उन्होंने कहा कि एमपी (MP) में होशंगाबाद (Hoshangabad) और इटारसी ( Itarsi) के बीच यातायात को आसान बनाने के लिए नर्मदा नदी (Narmada River) पर 4 लेन पुल (4 Lane Bridge) का निर्माण एनएच 69 (NH 69.) पर किया गया है। इसमें 36 मीटर की 25 प्रेस्ड गर्डर हैं। यह ब्रिज दो शहरों के बीच यात्रा के समय में काफी हद तक तक कमी लाएगा।