इटारसी। ग्रामीण अंचलों में जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से मायूसी थी, लेकिन नवागत एसडीओपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सुखतवा क्षेत्र स्थित एक रिजार्ट में जुआरियों के खिलाफ हुई कार्रवाई ने फिलहाल पुलिस पर लोगों का भरोसा बरकरार रखा है। पुलिस ने दो लाख 16 हजार नगदी और दो कार जब्त कर आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार हो गये हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ.गुरकरन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बीती देर रात केसला थाना क्षेत्र के सुखतवा में पुलिस टीम के साथ दबिश दी। पुलिस ने जुआ फड़ पर दबिश देते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 2 जुआरी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये हैं।जुआ फड़ से पुलिस ने 2 लाख 16 हजार रुपये नगद एवं ताश पत्ते के अलावा दो कार भी जब्त की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया है। कार्यवाही में एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा के साथ पथरोटा सहित अनुभाग के अन्य थानों की टीम शामिल थी।
बड़े-बड़े जुआरी होते हैं शामिल
विगत कई महीनों से मीडिया के माध्यम से ऐसे मुद्दे उठाए जाते रहे हैं, लेकिन पुलिस की कथित मिलीभगत से मामले सामने नहीं आते। केसला ब्लॉक के कई जगह जुआ की फड़ चल रही है, इटारसी और आसपास के कुछ लोग ये फड़ चलाते हैं। बीती रात पुलिस ने जो दबिश दी, इसमें इटारसी, सुखतवा, शाहपुर बैतूल के जुआरी शामिल हैं। कार जब्त होना भी इस बात को साबित करता है, कि बड़े घरों के बिगड़े बच्चे इन कामों में लिप्त हैं। नये अधिकारी के आने से फिलहाल कुछ दिन ये सब बंद होगा, ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए। हालांकि एक केवल एक जगह है, अनुभाग के अन्य थाना क्षेत्रों में भी इस तरह की अवैध गतिविधियां संचालित होती हैं।