प्रभारी मंत्री राकेश सिंह बोले, खिलाड़ी देश की धरोहर
इटारसी। खेल प्रेमियों के लंबे इंतजार के बाद, मिनी गांधी स्टेडियम में अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हो गया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे के मुख्य आतिथ्य में किया। उद्घाटन समारोह में तकनीकी समिति के सदस्य दीप सिंह ठाकुर, जयसिंह भदौरिया, अखिल दीप जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। संचालन जयकिशोर चौधरी ने किया।
मंत्री ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का उत्साह
प्रतियोगिता के दूसरे मैच के दौरान मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, नपा अध्यक्ष पंकज चौरे, मुकेश मैना, भाजपा के नगर अध्यक्ष और आयोजन समिति अध्यक्ष राहुल चौरे, महामंत्री शैलेन्द्र दुबे, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
राकेश सिंह ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि, खिलाड़ी देश की धरोहर हैं, उनसे बड़ी आशाएं हैं। खेल भावना का जीवन में बड़ा महत्व है। उन्होंने जोर दिया कि हार-जीत चलती रहती है, लेकिन खेल जीवन में आने वाली चुनौतियों से लडऩे के लिए सक्षम बनाते हैं। उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
रोमांचक मुकाबले और उद्घाटन मैच का हाल
उद्घाटन के बाद प्रतियोगिता के पहले दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का पहला मैच मेजबान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी और बैतूल के बीच खेला गया। बैतूल की ओर से शिवा ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 31 वें मिनट तीसरे क्वार्टर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी के दीपक ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 43 वें मिनट में निर्णायक क्षण में बैतूल के अभय ने शानदार फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिलाई। रेफरी ब्रजेश यादव गाजीपुर एवं सोरण गुप्ता उत्तर प्रदेश रहे।
दूसरे मैच में जबलपुर ने हरदा को 3-0 से हराया दूसरा मुकाबला जिला हरदा और जबलपुर के मध्य खेला गया। इस मैच का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत हुआ। 13वें और 15 वें मिनट में जबलपुर के अभय ने लगातार दो गोल कर अपनी टीम को 2-0 की मजबूत बढ़त दिलाई। 37 वें मिनट में तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर आकाश ने एक और गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया।
निर्धारित समय के अंत में, जबलपुर की टीम ने जिला हरदा को 3-0 के बड़े अंतर से पराजित किया। अंपायर पवन कुमार एवं युवक कल्याण विभाग से संबंधित अधिकारी रहे। प्रतियोगिता के अगले दिनों में इंदौर, सिवनी, इटारसी, दमोह और जबलपुर की टीमों के बीच कई और रोमांचक और कड़े मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका इंतजार खेल प्रेमियों को रहेगा।








