गांधी विचार मंच 30 को देगा बापू को मौन श्रद्धांजलि

Post by: Manju Thakur

इटारसी। गांधी विचार मंच हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी को गांधी जी की पुण्यतिथि पर मौन श्रद्धांजलि का कार्यक्रम का आयोजन गांधी स्टेडियम में स्थित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित करने जा रहा है। गांधी विचार मंच के सदस्य राजकुमार दुबे ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते प्रात:काल जयस्तंभ से निकलने वाली रैली का कार्यक्रम निरस्त रहेगा।
30 जनवरी को प्रात: 9 से 11 के बीच गांधी विचार मंच के सदस्य, गांधीवादी विचारक एवं नगरवासी, गांधी स्टेडियम में स्थित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष एकत्र होकर, बापू के प्रिय भजनों का गायन कर प्रात: 11 बजे गांधीजी को मौन श्रद्धांजलि देंगे। गांधी वादी विचारक सेवा निवृत्त प्राचार्य डॉ केएस उप्पल ने गांधी वादी विचारकों एवं नगर वासियों से भारी संख्या में उपस्थित होने की बात कही है।
गांधी विचार मंच ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले को एक ज्ञापन सौंप कर 30 जनवरी को गांधी जी की प्रतिमा एवं परिसर की साफ-साफ सफाई, बैठक व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि अन्य व्यवस्था कराने की बात कही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!