ट्रेन में यात्रियों का माल उड़ाने वाली महिलाओं की गैंग पकड़ी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जीआरपी (grp,) ने ट्रेनों (trains) में यात्रियों का सामान चुराने वाली महिलाओं की गैंग को गिरफ्तार किया है। गिरोह में दस महिलाएं शामिल हैं। सभी महिलाओं को जेल भेज दिया है।
एसआरपी हितेष चौधरी (SRP Hitesh Chowdhary) के अनुसार 18 जुलाई को राजेन्द्र डडोरिया अपनी पत्नी के साथ 19343 पंचवेली एक्सप्रेस (Panchveli Express) के जनरल कोच (General Coach) में नर्मदापुरम (Narmadapuram) से आमला (Amla) जा रहे थे। ट्रेन चलते ही जब पत्नी ने पर्स खोलकर देखा तो देखा कि पर्स की चैन खोलकर अंदर रखी सोने की एक चैन, 1 जोड़ी कंगन, एक जोड़ी कान के बाले, एक नथ सोने की नगदी चोरी कर ली गई। जीआरपी ने यहां मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

खुफिया कैमरों से मिले सुराग

जांच में पुलिस (Police) ने नर्मदापुरम स्टेशन (Narmadapuram Station) के फुटेज (Footage) खंगाले, यहीं से महिला यात्री ट्रेन में सवार हुई थी, फुटेज में पता चला कि कुछ महिलाएं फरियादी के ट्रेन में चढ़ते समय गेट पर घेराबंदी कर धक्का-मुक्की कर रही थीं, इसके बाद महिलाएं सफर की जगह बाहर निकल गईं। संदेह होने पर पुलिस ने इटारसी में इन महिलाओं को संदेह के आधार पर दबोच लिया। पूछताछ में 10 सदस्यीय महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। जेवरात बरामद कर पुलिस ने धारा 401 आईपीसी का इजाफा हुआ।

ये महिलाएं हुईं गिरफ्तार

किरण पति इलास लोण्डे उम्र 40 साल रामेश्वरी झोपड पट्टी थाना अंजनी नागपुर सुमन उपाड़े पति विकास उपाड़े उम्र 22 निवासी नागपुर। रोशनी उमंग पति पंचम उमंग उम्र 25 साल नागपुर। पुष्पा पति आकाश नागपुर। पीहू उपाड़े पति दिनेश उपाडे उम्र 19 नागपुर। अल्का लोकड़े पति शुभम लोकड़े उम्र 23 साल नागपुर। भारती नट पति राज नट नागपुर। साईत्रा पति ताना लोण्डे 50 साल नागपुर। दुर्गा पति अरूण नागपुर। नंदिनी पति दादन उम्र 22 निवासी।

नहीं होता था शक

गिरफ्तार किरण एवं पुष्पा पर नागपुर (Nagpur) में भी चोरी के मामले पंजीबद्ध हैं। महिलाएं भीड़भाड़ वाले जनरल या स्लीपर कोच (Sleeper Coach) के गेट पर ट्रेन चलने के दौरान घेराबंदी करती हैं, टारगेट (Target) देखते ही कंधे पर पर्स लटकाने वाली महिला यात्रियों को निशाना बनाती हैं।

टीम ने किया पर्दाफाश

एसआरपी हितेष चौधरी के मार्गदर्शन में एएसपी डॉ. अमित वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अर्चना शर्मा के नेतृत्व में एसआइ बीएस देवड़े, आरएस बकोरिया, श्रीलाल पड़रिया, निर्दोष टोप्पो, अनीता दास, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, कन्हैया, दीपक, अमित, सुमित, विष्णुमूर्ति शुक्ल, मनोज, प्रभात, अंजलि, संगीता, रोहणी, प्रियंका बौरासी की भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!