इटारसी। मां नर्मदा स्कूल में गरबा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षिक शिक्षिकाओं ने मां दुर्गा के समीप दीप प्रज्वलित एवं माला अर्पण कर कुमकुम आदि से शृंगार कर आरती का गान किया।
इसी क्रम में स्कूल संचालिका अनिता अग्रवाल एवं दीपक अग्रवाल ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का वर्णन करते हुए बच्चों को नवरात्रि का महत्व बताया। कक्षा नर्सरी से सातवी तक के सभी बच्चों ने अपना गरबा प्रस्तुत किया। छोट-छोटे बच्चों ने डांडिया के साथ गरबा कर समां बांध दिया।
वहीं स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने भी गरबा खेला। नर्मदा महाविद्यालय के शिक्षिक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके उपरांत बच्चों को मिठाई वितरित की गई। मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का नमन कर इस कार्यक्रम का समापन किया गया।