वार्ड क्रमांक एक में कचरा वाहन गाडी को बनाया बंधक, कर्मचारी से की अभद्रता

Post by: Rohit Nage

There was a dispute over a transaction on Holi, a young man was killed by pushing him into the canal.
  • – सीएमओ ने सिटी थाना प्रभारी को लिखा एफआईआर के लिए पत्र

इटारसी। नगरपालिका इटारसी के कचरा संग्रहण वाहन को वार्ड क्रमांक एक में बंधक बना लिया गया। यहां रहने वाले भरत गौर पिता महेश गौर ने यह कार्य किया। कचरा संग्रहण वाहन चलाने वाले कर्मचारी की शिकायत पर अब सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा ने सिटी थाना प्रभारी को पत्र लिखकर भरत गौर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है।

सीएमओ रितु मेहरा ने बताया कि 22 अक्टूबर की सुबह वार्ड क्रमांक 01 में नगर पालिका की कचरा गाडी क्रमांक 25 कचरा एकत्र करने पहुंची थी। जिस पर यहां रहने वाले भरत गौर वार्ड क्रमांक 01 तीसरी गली, पुरानी इटारसी के द्वारा कचरा गाड़ी को बिना किसी कारण रोककर वाहन चालक से अभद्रता की तथा कचरा वाहन की चाबी निकालकर लगभग 15-20 मिनट गाड़ी को रोककर रखा और चालक के साथ अभद्रता भी की। जिससे कचरा संग्रहण में विलंब हुआ तथा कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। इस व्यक्ति के द्वारा पूर्व में भी इस तरह की बाधा उत्पन्न की जा चुकी है।

error: Content is protected !!