विधिक जागरुकता शिविर में संविधान की जानकारी दी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेनबो हायर सैकंड्री स्कूल (Rainbow Higher Secondary School) में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर (Legal Awareness and Literacy Camp) में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज ललित कुमार झा (Lalit Kumar Jha), विधिक सेवा सदस्य जिनेंद्र कुमार जैन (Jinendra Kumar Jain), एडवोकेट दीपक जैन (Deepak Jain) एवं अमर बर्मन (Amar Burman) ने बच्चों को कानून व संविधान की जानकारी देते हुए बताया कि संविधान के आर्टिकल 15 ए व 21 ए के तहत 6 वर्ष से 14 वर्ष के सभी बच्चों को अनिवार्य शिक्षा व राष्ट्रीय झंडे, राष्ट्रीय स्मारक आदि का सम्मान करना तथा मौलिक कर्तव्यों का पालन करना ही चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत के सभी आम व खास नागरिकों को संविधान का पालन करना अनिवार्य है।

भारत में संविधान को सर्वोपरि माना जाता है, भारत के संविधान का पालन सभी धर्मों के अनुयायियों को करना अनिवार्य है। मुख्य अतिथि ने स्कूली संसद के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। स्टूडेंट काउंसिल प्रेसिडेंट व वाइस प्रेसिडेंट जीतेश सिद्धवानी व कृतिका नामदेव, डिसिप्लेन मिनिस्टर व वॉइस मिनिस्टर प्रथम सोलंकी एवं पीयूष घोष, मैनेजमेंट मिनिस्टर व वॉइस मिनिस्टर प्रियांशु बकोरिया एवं चित्रांश पटेल, स्पोट्र्स मिनिस्टर व वाइस मिनिस्टर हिमांशु सुनानिया एवं मोहम्मद मुबस्सीर, कल्चरल मिनिस्टर व वाइस मिनिस्टर देवांशी पटेल एवं पायल परमार, साइंस मिनिस्टर व वॉइस मिनिस्टर रचना मालवीय एवं नैना रजक को एवं मास्टर ऑफ सेरेमनी तनु व श्रुति साहू को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

क्लास पहली से बारहवीं तक के क्लास रिप्रेजेंटेटिव अंकित चौरसिया, मानसी सराठे,आयुष घोष,गरिमा पटेल, अनीत सिंह बिंद्रा, अर्चिता श्रीवास्तव, निश्चल नामदेव, श्रद्धा नामदेव, अभय पांडे, वंशिता पांडे, वंश मेंघानी, मनस्वी मिश्रा राज गुप्ता, धनेश्वरी सेम्बेकर, जनक पाटीदार,अनन्या यादव, जय पोपली, निविहा खान, अब्दुल मूईस, जानवी गुप्ता, नक्ष सेम्बेकर, कनिषा ठाकुर, अल्फीज खान एवं नव्या श्रीवास्तव को भी शपथ दिलाई। स्वागत भाषण स्कूल संचालक नीलेश जैन ने, आभार प्राचार्य श्रीमती गुंजन जैन ने व्यक्त किया। संचालन अभिषेक सिंह ने किया। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाएं ललित बंकवार, नितिन भारद्वाज, चेतन जैन, सुषमा राजपूत, सुदिप्ता घोष, करुणा गीद, कुसुम उदयवाल, सुनयना, साक्षी चौरे, सनम खातून, सोनम मालवीय, सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!