शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

स्वैच्छिक सेवा दिवस पर जीनियस प्लानेट के विद्यार्थियों ने चलाया सफाई अभियान

इटारसी। राज्य आनंद संस्थान (Rajya Anand Sansthan) द्वारा जिला स्तर पर 5 दिसंबर को जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत जिला परियोजना समन्वयक नर्मदापुरम (District Project Coordinator Narmadapuram) ने समस्त शैक्षणिक संस्थान को भी इसमें भाग लेने के लिए पत्र जारी किया था। इसके अंतर्गत न्यास बायपास रोड स्थित जीनियस प्लानेट (Genius Planet School) स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने ग्राम सोनासांवरी (Village Sonasaanwari) में सड़क एवं आसपास के एरिया में साफ सफाई कर अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर जीनियस प्लानेट स्कूल के प्राचार्य विशाल शुक्ला (Vishal Shukla) ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस पर उक्त आयोजन हमने संपन्न कराया है, जिसमें सभी ने खुशी-खुशी अपनी भागीदारी की। निदेशकद्वय जाफऱ (Jafar) एवं मनीता सिद्दीकी (Manita Siddiqui) ने कहा कि सफाई तो हमेशा बनाए रखनी चाहिए। यदि आसपास गंदगी होती है तो कई बीमारियों को न्यौता देती है। विद्यार्थियों को भी उन्होंने कहा कि अपने आसपास गंदगी देखें तो उसकी भी सफाई रखें।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!