इटारसी। केसला थानातर्गत आने वाले एक ग्राम निवासी युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने केसला थाने में की है।
बताया जा रहा है कि गांव की 23 वर्षीय युवती को सुरेश कुमार ने चार साल पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया था, इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। लेकिन युवती ने जब उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने इनकार कर दिया।
थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े के अनुसार आरोपी ने युवती के साथ शादी करने से इनकार करने के बाद किसी दूसरी युवती के साथ सगाई कर ली है। पीडि़त युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।