- – शासकीय योजना के अंतर्गत 35 छात्राओं को सायकिल वितरित
इटारसी। केसला ब्लाक के ग्राम बांदरी के स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं को अब स्कूल आना और जाना आसान हो गया है। इनके स्कूल आने और घर वापस जाने में लगने वाले समय की बचत होने लगेगी। अब ये छात्राएं सायकिल से स्कूल आया और जाया करेंगी।
दरअसल, शासकीय योजना के अंतर्गत स्कूल की 35 छात्राओं को सायकिल का वितरण किया गया। स्कूल में केसला ब्लॉक के अलग-अलग गांवों से छात्राएं बांदरी में पढऩे आती हैं, पैदल आने में एक किलोमीटर से पांच किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता जिसमें काफी समय खर्च होता था। अब सायकल से आने में उनके दो घंटे की बचत हो जाएगी।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांदरी में प्राचार्य बीओ लाल एवं शिक्षक प्रभारी वंदना दिन्कार सहित शिक्षकों ने मिलकर दूर-दूर से आने वाली छात्राओं को साइकिल वितरण की। 1 किलोमीटर से लेकर 5 किलोमीटर की दूरी पैदल छात्राएं आती थीं। शासन की योजना अंतर्गत इन छात्राओं को 35 साइकिल वितरण की गई जिससे छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान आई।