गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने दिया जागरुकता का संदेश, तिरंगा लगाने प्रेरित किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) मध्य प्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College Itarsi) में राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) के विद्यार्थियों द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन रैली निकाल कर किया। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से निकलकर सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) परिसर में पहुंची। यहां छात्राओं एवं समस्त प्राध्यापकों ने सरदार पटेल को नमन किया।

रैली में छात्राओं ने देश भक्ति के नारे लगाए। इस दौरान शहर के आम नागरिकों में भी देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.आरएस मेहरा (Dr. RS Mehra)ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को स्वाधीनता सेनानियों के अमर बलिदानी से अवगत कराना है, जिससे नागरिकों को ध्वज से व्यक्तिगत रूप से जुडऩे में मदद मिलेगी, बल्कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा।

नोडल अधिकारी डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya) ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है, इससे सभी छात्राओं एवं लोगों में नई ऊर्जा का विकास होगा जिससे लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी।

इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, स्नेहांशु सिंह, श्रीमती पूनम साहू, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. संजय आर्य, रविन्द्र कुमार चौरसिया, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. नेहा सिकरवार, शोभा मीना, तरुणा तिवारी, प्रिया कलोसिया, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!