इटारसी। नगर के वार्ड 2, गोकुलधाम (Gokuldham) के निवासियों ने विधायक के नाम एक पत्र देकर सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) बनने से एक रोड बंद होने के बाद हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए 50 मीटर की रोड बनाकर उसे न्यायालय के पास स्थित रोड से लिंक करने की मांग की है। उनका कहना है कि रोड नहीं बनने से उनको केन्द्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya), कोर्ट सहित अन्य कामों के लिए पांच से छह किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ रहा है। रोड बन जाने से इस स्थिति से निजात मिल सकेगी।
अपने पत्र में कालोनी के लोगों ने लिखा है कि सीएम राइज स्कूल बनने पर वार्ड नं 1 से वार्ड नं 2 जोडऩे वबाली रोड को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है। पिछले 50 वर्ष से इस रोड का उपयोग किया जा रहा था। 8 से 10 कॉलोनी गोकुलधाम कॉलोनी, वर्मा कॉलोनी, जय प्रकाश नगर कॉलोनी, वृन्दावन कॉलोनी, चयन कॉलोनी, दीवान कॉलोनी, शिवराज कॉलोनी के निवासियों को रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों को केंद्रीय विद्यालय और प्रूफ पब्लिक स्कूल (Proof Public School) टीआरएम स्कूल में जाने वाले बच्चों और सीपीई, पॉवरग्रिड (Powergrid) और न्यायालय, एसडीएम, तहसील कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों उपक्रमों में काम करने वालों और उनके परिजनों स्कूल के बच्चों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उनको 5 से 6 किमी घूमकर जाना पड़ता है।
कालोनी के लोगों ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) से निवेदन किया है कि गोकुलधाम कॉलोनी से लिंक रोड मजिस्ट्रेट बंगले के सामने से जाने वाले रोड को चालू किया जाए जिससे आपातकालीन स्थिति में फायर टैंकर, एम्बुलेंस कॉलोनी में प्रवेश कर सके और हाईवे 69 पर जाने का रोड सुचारू रूप से चालू किया जाए। यह रोड बनी हुई है, बस नाले के ऊपर स्लैब डाल चुके हैं, 50 मीटर रोड बनाकर लिंक किया जा सकता है। नगरपालिका के द्वारा कॉलोनी में पानी की आपूर्ति गर्मी के दिनों में और रोड की समस्या का भी समाधान किया जाए। इन सारी समस्याओं को पत्र के माध्यम से वार्ड नं 2 के पार्षद वर्तमान उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत (Nirmal Singh Rajput) को भी बता चुके हैं।