- 06-06 ट्रिप स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से गुजरेगी
इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद के मध्य 06-06 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद से बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 08 अक्टूबर 2024 से 12 नवंबर 2024 तक अहमदाबाद स्टेशन से 16:35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बुधवार को 06:05 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन गुरुवार को 04.00 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09414 बरौनी से अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 10 अक्टूबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक बरौनी स्टेशन से प्रात: 06.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शुक्रवार को 06.10 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.15 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 08 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आनंद जं., वडोदरा जं., सूरत, उधना जं., नंदुरबार, जलगांव जं., भुसावल जं., खंडवा जं., इटारसी जं., जबलपुर, कटनी जं., सतना जं., मानिकपुर जं., प्रयागराज छिवकी जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा जं., दानापुर, पाटलिपुत्र जं., सोनपुर जं., एवं हाजीपुर जं. स्टेशनों पर रुकेगी।