यात्रियों के लिए खुशखबरी इटारसी होकर जाएगी गोरखपुर-मेहबूबनगर-गोरखपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

34 special train trips for Kumbh Mela-2025 will pass through Itarsi

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) ने त्योहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 07 सितंबर 2024 से 01 दिसंबर 2024 तक गोरखपुर-मेहबूबनगर-गोरखपुर (Gorakhpur-Mehbubnagar-Gorakhpur) के मध्य दोनो दिशाओं में 13-13 ट्रिप त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल (Bhopal Division) के भोपाल (Bhopal) एवं इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 05303 गोरखपुर-मेहबूबनगर त्योहार स्पेशल ट्रेन 07 सितंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से 08.30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए उसी दिन (शनिवार को) 23.10 बजे भोपाल स्टेशन पर आकर 23.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (रविवार को) 00.50 बजे इटारसी स्टेशन आकर 01.00 बजे इटारसी स्टेशन से प्रस्थान कर 19.15 बजे (रविवार को) मेहबूबनगर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05304 मेहबूबनगर-गोरखपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन 08 सितंबर 2024 से 01 जनवरी 2024 तक प्रत्येक रविवार को मेहबूबनगर स्टेशन से 22.10 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए अगले दिन (सोमवार को) 16.55 बजे इटारसी स्टेशन पर आकर 17.00 बजे इटारसी स्टेशन से प्रस्थान कर, 18.55 बजे भोपाल स्टेशन आकर 19.05 बजे भोपाल स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन (मंगलवार को) 13.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

हाल्ट एवं कोच कम्पोजीशिन

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गौंडा, बाराबंकी जंक्शन, ऐशबाग, कानपुर सेन्ट्रल, ओरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपेल्ली, रामागुंडम, काजीपेठ जंक्शन, मलकाजगिरी, काचीगुड़ा, उमदानगर, शादनगर एवं जडचर्ला स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी,01 सामान्य जनरेटर ब्रेकवान एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!