इटारसी। ग्रीष्मकाल में यात्रियों को भीड़ से बचाने रेलवे ने कई ग्रीष्मकालीन ट्रेनों की सौगात दी है। इन ट्रेनों के माध्यम से यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। ये ट्रेन भोपाल रेल मंडल के इटारसी, भोपाल सहित अन्य स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।
धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-धनबाद
गाड़ी संख्या 03315/03316 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस – धनबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (10-10 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। यह विशेष ट्रेन 26 अप्रैल 2025 से 28 जून 2025 तक प्रत्येक शनिवार को धनबाद स्टेशन से सुबह 08 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 03:40 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन शाम 17:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03316 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-धनबाद विशेष ट्रेन 27 अप्रैल 2025 से 29 जून 2025 तक प्रत्येक रविवार को रात 20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 9 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन सुबह 08:40 बजे धनबाद पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में धनबाद जंक्शन, कतरासगढ़, चंद्रपुरा जंक्शन, बोकारो थर्मल, रांची रोड, पतरातू, खलारी, लातेहार, डाल्टनगंज, गरवा रोड, रेनुकूट, ओबरा डैम, सिंगरौली, बरगवां, ब्योहारी, कटनी साउथ, मदन महल, पिपरिया, इटारसी जंक्शन, खंडवा, भुसावल जंक्शन, मनमाड जंक्शन, कल्याण जंक्शन, लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशनों पर रुकेगी।
सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’
आम यात्रियों को कम किराए में आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है। इसी क्रम में, देश की तीसरी और मध्यप्रदेश की पहली अमृत भारत ट्रेन गाड़ी संख्या 05595 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस (स्पेशल सेवा) का संचालन किया जा रहा है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। गाड़ी संख्या 05595 अमृत भारत एक्सप्रेस आज 24 अप्रैल 2025 (गुरुवार) को सहरसा स्टेशन से सुबह 11:40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 10:50 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद रात 23:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह उद्घाटन ट्रेन सहरसा जंक्शन, खगडिय़ा जंक्शन, सालौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर जं., सतना, जबलपुर, इटारसी जं., भुसावल जं., जलगांव जं., नासिक रोड, कल्याण जं., ठाणे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 8 शयनयान श्रेणी, 11 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी एवं 1 पैंट्रीकार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
रीवा-चर्लपल्ली (सिकंदराबाद)-रीवा
भोपाल मंडल के यात्रियों के लिए हैदराबाद/सिकंदराबाद की ओर शाम को प्रस्थान और सुबह तक पहुंच की सहज सुविधा उपलब्ध कराने रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 01704/01703 रीवा – चर्लपल्ली (सिकंदराबाद)-रीवा द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (10-10 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के बीना, रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। गाड़ी संख्या 01704 रीवा-चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) विशेष ट्रेन 24 अप्रैल 2025 से 25 मई 2025 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को रीवा स्टेशन से दोपहर 13:00 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 19:50 बजे बीना, 22:00 बजे रानी कमलापति, 23:35 बजे इटारसी एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन दोपहर 14:45 बजे चर्लपल्ली(सिकंदराबाद) स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01703 चर्लपल्ली (सिकंदराबाद)-रीवा विशेष ट्रेन 25 अप्रैल 2025 से 26 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को शाम 16:55 बजे चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 12:25 बजे इटारसी, 15:40 बजे रानी कमलापति, 18:15 बजे बीना एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन सुबह 03:30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में चर्लपल्ली (सिकंदराबाद), जनगांव, काजीपेट जंक्शन, पेड्डापल्ली, मंचेराल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजऩगर, बल्हारशाह, नागपुर जंक्शन, आमला जंक्शन, बैतूल, इटारसी जंक्शन, रानी कमलापति, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा स्टेशनों पर रुकेगी।
धनबाद-एलटीटी-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
धनबाद-एलटीटी-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर 10-10 ट्रिप रेल प्रशासन द्वारा चलाने का निर्णय लिया है। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी के द्वितीय, तृतीत एवं इकोनॉमी कोच रहेंगे। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के बरगवां, ब्यौहारी, कटनी साऊथ, मदनमहल, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 03379 धनबाद-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से चल रही है जो 24 जून 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को धनबाद स्टेशन से रात 22:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सिंगरौली सुबह 07:30 बजे, बरगवां 08:50 बजे, ब्यौहारी 10:55 बजे, कटनी साऊथ दोपहर 13:05 बजे, मदनमहल दोपहर 14:40 बजे, पिपरिया 16:45 बजे, इटारसी 18:00 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन गुरुवार सुबह 08:30 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03380 एलटीटी-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को एलटीटी स्टेशन से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान कर, इटारसी रात्रि 23:00 बजे पहुंचकर, अगले दिन पिपरिया मध्य रात्रि 00:15 बजे, मदनमहल 02:30 बजे, कटनी साऊथ 04:05 बजे, ब्यौहारी 06:20 बजे, बरगवां 08:55 बजे पहुंचकर और शुक्रवार रात 22:30 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कतरासगढ़, चंद्रपुरा जंक्शन, बोकारो थर्मल, राची रोड, पतरातू, खलारी, लातेहार, डालटनगंज, गढ़वा रोड जंक्शन, रेणुकूट, ओबरा डैम, सिंगरौली, बरगवां, ब्यौहारी, कटनी साऊथ, मदनमहल, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़ एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।
चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)-देहरादून-चर्लपल्ली
चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) -देहरादून-चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर 06-06 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 07077 चर्लपल्ली-देहरादून स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 27 मई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) स्टेशन से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान कर, इटारसी रात 20:05 बजे, रानी कमलापति 22:00 बजे पहुंचकर, अगले दिन बीना 01:40 बजे पहुंचकर,अन्य स्टेशनों से होते हुए बुधवार रात 19:20 बजे देहरादून स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 07078 देहरादून-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 29 मई 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को देहरादून स्टेशन से सुबह 07:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बीना मध्यरात्रि 01:20 बजे, रानी कमलापति 03:50 बजे, इटारसी 05:55 बजे पहुंचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए शुक्रवार रात्रि 22:30 बजे चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन काज़ीपेट जंक्शन, रामागुंडम, मंचेरियल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर जंक्शन, इटारसी जंक्शन, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन एवं हजऱत निजामुद्दीन में ठहराव लेगी।