---Advertisement---

अच्छी खबर : आखिरकार निकल गया अंडरब्रिज का पानी

By
On:
Follow Us

इटासी। आखिरकार अंडरब्रिज (Underbridge) से पानी निकल गया है। बारिश में कई-कई दिनों तक अंडरब्रिज में पानी भरा रहने की परेशानी से आमजन को परेशानी हो रही थी। यहां से जुड़े दो वार्ड के पार्षदों मनजीत कलोसिया (Manjeet Kalosia) और अमित विश्वास (Amit Biswas) की चेतावनी के बाद कुछ पानी निकला था, लेकिन रेलवे बोर्ड (Railway Board) के चेयरमेन आने के कारण विभागीय अमले ने फिर कोशिश की और आखिरकार पानी निकाल ही दिया। अब अंडरब्रिज के माध्यम से आवागमन आसान हो गया है।

पंप हाउस बना है

अंडरब्रिज के साइड में एक कक्ष का निर्माण करके उसे पंप हाउस बनाया है, जिससे बारिश में 24 घंटे अंडरब्रिज से पानी बाहर फेंका जाने का दावा विभाग ने किया था। अंडरब्रिज काफी नीचे है, अत: निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं है। इसलिए पंप से पानी निकालना ही एकमात्र विकल्प है। बावजूद इसके इस वर्ष रेलवे के अधिकारियों ने इस पंप का अधिकतम इस्तेमाल नहीं किया। जब पार्षदों ने चेतावनी दी तो आखिरकार यह कहा कि पंप में मिट्टी और कचरा फंसने से पंप बंद है, चेतावनी से पूर्व अधिकारियों ने पंप में सुधार के कोई प्रयास नहीं किये थे। अब सुधार करके पानी निकाला है।

न जाने शेड की योजना थी या नहीं

पिछले वर्ष यह दावा किया जा रहा था कि ब्रिज में पानी कम से कम पहुंचे इसके लिए अंडरब्रिज के दोनों ओर शेड भी बनाए जा रहे हैं। यदि शेड बन जाते तो यह समस्या हल हो सकती थी। लेकिन, शेड नहीं बनने से अब सवाल उठ रहे हैं कि न जाने ऐसी कोई योजना थी भी कि नहीं। नगरपालिका ने भी रेलवे लाइन के साइड से जो बड़ा नाला है, उसकी सफाई, गहरीकरण कराने को कहा था। जहां ब्रिज के पानी निकासी के लिए होल बनाया है, वहां से तीन फिट का नाला बन जाए तो पानी सीधे सांकलिया नाले में चला जाएगा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity
error: Content is protected !!