इटारसी। श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति (Shri Krishna Yadav Social Welfare Committee) द्वारा शनिवार को एक बैठक शाम 4 बजे से यादव भवन में कर आगामी दिनों में होने वाले गोवर्धन पूजा-अन्नकूट उत्सव (Govardhan Puja-Annakoot Festival) को मनाने विचार किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर बैठक की शुरूआत की गई। बैठक में मासिक आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया।
जिलाध्यक्ष आरके यादव ने बताया कि 5 नवंबर को श्री गोवर्धन पूजा-अन्नकूट उत्सव को भव्य रूप से मनाने की योजना पर विचार किया। बैठक में निर्णय लिया कि 5 नवंबर को श्री यादव भवन में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक होंगे। जिसमें रंगोली, मेंहदी चित्रकला, नृत्य प्रतियोगिता होगी और गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान गौ पूजा एवं श्रेष्ठ गौ श्रृंगार की प्रस्तुति देने पर श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में निर्णय लिया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने साथ पूजा की थाली अथवा प्रसाद लेकर आएंगे तथा गिरिराज भगवान की पूजा में भोग अर्पित कर प्रसाद ग्रहण करेंगे। साथ ही 5 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर राष्ट्रीय पहचान बन चुके नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन पर भी उपस्थित यदुजनों से विचार-विमर्श किया गया।
गोवर्धन पूजन एवं अन्नकूट उत्सव में होगी गौ पूजा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
