इटारसी। श्री कृष्ण यादव समाज कल्याण समिति (Shri Krishna Yadav Social Welfare Committee) इटारसी जिला होशंगाबाद द्वारा 15 नवंबर 2020 रविवार को श्री यादव भवन इटारसी में प्रात: 9 बजे से श्री गोवर्धन पूजा अन्नकूट उत्सव (Sri Govardhan Pooja Annakoot festival) आयोजन किया गया है। पूजा कार्यक्रम में प्रत्येक यदु जन अपने घर से पूजन सामग्री लाएंगे तथा गिरिराज भगवान को अर्पित करेंगे। इसके बाद प्रसाद वितरण होगा।
गोवर्धन पूजा (Govardhan Pooja), अन्नकूट उत्सव (Annakoot festival) के मौके पर रविवार को गौ पूजा, गौ श्रृंगार व रंगोली, मेहंदी नृत्य, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। समाज की ओर से बताया गया है कि आगामी वर्ष 2021 में बसंत पंचमी की पुण्यतिथि पर श्री कृष्ण विवाह महोत्सव अंतर्गत निशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम 16 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा। अन्नकूट उत्सव व गोवर्धन पूजा में कोरोना महामारी के बचाव हेतु सभी लोग मास्क पहनकर आएंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।
रविवार को होगी गोवर्धन पूजा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
