इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College, Itarsi) में छात्राओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने हेतु पेंटिंग (Painting) एवं स्किट (Skit) प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार शत प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालय में पेंटिंग एवं स्किट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में 15 छात्राओं ने भाग लिया जिनमें से प्रथम स्थान मंजू तैकाम ने द्वितीय स्थान संयोगिता सरेआम तथा स्वाति यादव ने, तृतीय स्थान संध्या मौर्य एवं खुशी सोनी ने प्राप्त किया। स्किट प्रतियोगिता में दिव्या भार्गव, काशिफा खान, आयुषी बरखने तथा हेमा पटेल ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं लगातार जिला निर्वाचन अधिकारी की मंशा के अनुरूप ईएलसी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर अधिक से अधिक मतदान निर्धारित करने हेतु प्रयास कर रही हैं। आज के कार्यक्रम में पूनम साहू, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ शिखा गुप्ता, डॉ नेहा सिकरवार, प्रिया कलोसिया, तरुणा तिवारी, क्षमा वर्मा, शोभा मीणा, करिश्मा कश्यप उपस्थित रहे।