मूंग उपार्जन की मात्रा शीघ्र बढ़ाए सरकार, अन्यथा करेंगे आंदोलन : भारतीय किसान संघ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भारतीय किसान संघ इटारसी (Bharatiya Kisan Sangh Itarsi) के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया है। भारतीय किसान संघ के तहसील प्रवक्ता नरेन्द्र गौर (Narendra Gaur) ने बताया कि शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की उपार्जन मात्रा 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की जाए। इसके अलावा प्रति किसान 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रतिदिन सीमा निर्धारित की जाए।

भारतीय किसान संघ ने गुर्रा सब स्टेशन (Gurra Sub Station) के अंतर्गत ध्वस्त घरेलू एवं एग्रीकल्चर बिजली व्यवस्था सुधारनें की मांग को लेकर भी ज्ञापन दिया है। किसानों की समस्याओं को लेकर विभिन्न विभागों के साथ बैठक की। भारतीय किसान संघ ने किसान संबंधी समस्याओं को लेकर विभिन्न विभागों के साथ बैठक की। खाद वितरण में आ रही समस्याओं को लेकर डीएमओ जोहरे (DMO Johre) को अवगत कराया है। बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर उपमहाप्रबंधक को अवगत कराकर बिजली समस्याओं के शीघ्र निराकरण, गुर्रा सबस्टेशन में बार-बार ट्रिपिंग जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।

मंडी संबंधी समस्याओं की मांग को लेकर मंडी सचिव केसी बामलिया (KC Bamliya) के साथ बैठक करके मंडी संबंधी समस्याओं के निराकरण की मांग की है । ज्ञापन देते समय जिला सहमंत्री रजत दुबे (Rajat Dubey), तहसील अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी, श्रीराम दुबे, मंत्री सुभाष साध, राजेश साध,आरबी चौधरी, रामस्वरूप चौरे, नरेन्द्र गौर,ओपी यादव, सरदार यादव, जगदीश कुशवाहा, राजकुमार चौरे, उमेश चौधरी, हरीश वर्मा, आनंद मेहतो, देवेन्द्र यादव, राधेश्याम जोठे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!