– होशंगाबाद में बैठक के बाद 5 दिवसीय प्रवास पर पचमढ़ी पहुंचीं राज्यपाल
– जिला प्रशासन के प्रयासों पर राज्यपाल ने जताया संतोष
होशंगाबाद। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) शुक्रवार को जिले के पांच दिवसीय दौरे पर होशंगाबाद पहुंचीं। उन्होंने मुख्यालय पर सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिले में कोविड नियंत्रण के लिए किए गए उपाय एवं व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा की। बैठक में राज्यपाल को जानकारी दी गई कि जिले में कोविड नियंत्रण (Covid control) एवं कोविड मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा त्रिस्तरीय रणनीति अपनाई गई है, जिसके तहत जिला मुख्यालय सहित समस्त विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया गया है। जिले में सभी ब्लॉकों में सर्व सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) बनाए गए हैं जहां ऑक्सीजन, बेड्स, आवश्यक दवाओं एवं अन्य संसाधनों के समुचित उपयोग के साथ बेहतर प्रबंधन भी किया जा रहा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों के चिन्हांकन व औषधि किट के वितरण का कार्य लगातार जारी हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल (Dr. Dinesh Kaushal) ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे एवं औषधि किट के वितरण के लिए ग्रामवार दो दल बनाए गए हैं, जिनके द्वारा चिन्हित मरीजों को सर्वे औषधि किट वितरण की कार्यवाही अभियान रूप में की जा रही हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने बताया कि जिले में कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी ढंग से पालन सुनिश्चित किया गया है। साथ ही समस्त 421 पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा स्वप्रेरणा से जनता कर्फ्यू के पालन हेतु कार्यवाही की जा रही है। कोविड नियंत्रण हेतु किए गए सघन प्रयासों के अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। जिले में पॉजिटिविटी रेट घट रही है, और रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा हैं। राज्यपाल पटेल द्वारा जिले में कोविड नियंत्रण हेतु अपनाई गई रणनीति एवं कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया।
समीक्षा बैठक में कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Rajneesh Srivastava), पुलिस महानिरीक्षक जे एस कुशवाहा (Inspector General of Police JS Kushwaha), कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया (Collector Dhananjay Singh Bhadoria), पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (Sp Santosh singh Gour), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल (Dr. Dinesh Kaushal) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। होशंगाबाद मुख्यालय पर कोविड मामलों की समीक्षा करने के बाद राज्यपाल पचमढ़ी के लिए रवाना हुईं। राज्यपाल आगामी 18 मई तक पचमढ़ी प्रवास पर रहेंगीं।