राज्यपाल श्री पटेल ने नव नियुक्त मंत्री श्री रावत को शपथ दिलाई

Post by: Rohit Nage

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शासन के मंत्री के रूप में रामनिवास रावत ( Ramniwas Rawat) को पद और गोपनीयता की आज राजभवन में शपथ ग्रहण कराई।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav), उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Deora), राजेन्द्र शुक्ल (Rajendra Shukla), पंचायत और ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel), लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह (Rakesh Singh), जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silawat), पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर (Mrs. Krishna Gaur), कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल (Gautam Tetwal), पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल (Lakhan Patel), सांसद वीडी शर्मा (VD Sharma) और महापौर भोपाल श्रीमती मालती राय (Mrs. Malti Rai) भी उपस्थित थीं। शपथ विधि समारोह का संचालन मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने किया।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, राज्यपाल के प्रमुख सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय शुक्ल सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!