इटारसी। शहर के वार्ड 28 में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में गुरुवार को एक बड़ा कदम उठाया गया। वार्डवासियों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विधायक निधि से स्वीकृत नए ट्यूबवेल का विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पार्षद वंदना ओझा और ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने संयुक्त रूप से कुदाल चलाकर खनन कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वार्डवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अतिथियों का स्वागत किया।
बढ़ती आबादी और पानी की मांग
नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि परिषद का लक्ष्य शहर के हर वार्ड में पानी की सुचारू सप्लाई सुनिश्चित करना है। वार्ड 28 में ट्यूबवेल खनन से प्रेशर की समस्या खत्म होगी और अंतिम छोर तक पानी पहुंच सकेगा। जितेंद्र ओझा ने बताया कि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा सदैव जनसुविधाओं के लिए तत्पर रहते हैं, उन्हीं के प्रयासों से यह सौगात मिली है।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद राजेंद्र जोशी, सुरेश भावसार, सुनील तिवारी, अकरम खान, अभिषेक ओझा, गुड्डू भाई, धर्मेश सोलंकी, प्रदीप यादव, अजय गंगराड़े, अशोक शर्मा, मोनू भावसार, परेश सिकरवार, दीपू अग्रवाल, अन्नू भाईजान, गोलू मिश्रा, पत्रकार धर्मेंद्र रणसूरमा, शैलेन्द्र पाली, कल्लू यादव और रजनीश जैन सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक मौजूद रहे।








