इटारसी। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ‘मुस्कान अभियान’ को बड़ी सफलता मिली है। रेल पुलिस अधीक्षक भोपाल राहुल कुमार लोढ़ा (भापुसे) के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रे.पु.अ.) भोपाल नीतू सिंह बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) रेल इटारसी महेंद्रसिंह कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में, जीआरपी इटारसी थाना की टीम ने अपहरण हुई एक नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
30 अगस्त 25 को मिसिंग/अपहरण हुई नाबालिग बालिका को बिहार के बिहटा से चोरी हुई रेल संपत्ति के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ बरामद किया गया। नाबालिग को ट्रेन के रेलवे स्टेशन हेडवे पर फूसफूसिया बेचते समय, आरोपी बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। यह लड़की लगभग 13 वर्ष की है और अपहरण की घटना के बाद से ही घर नहीं पहुंची थी। लड़की की सहेली की किसी अज्ञात व्यक्ति के बहकावे में गुम हो जाने की सूचना पर मामला दर्ज किया गया था।
बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने और रेल संपत्ति चोरी के मामले में जीआरपी इटारसी थाना में अपराध रेल अधिनियम एवं पॉक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है। 05 नवंबर 25 को बालिका को साहिबपुर रेल टीम के सहयोग से बुरियाखुर्द, हरियाणा से बरामद किया और उसे विधिवत उसके माता-पिता को सौंप दिया है।
पुलिस अधीक्षक (रे.पु.अ.) भोपाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक विजय चौबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उप निरीक्षक वेदप्रकाश, सहायक उपनिरीक्षक अनिल दास, आरक्षक स्वाति, अमित कुशवाहा, दीपक सेन (साइबर सेल भोपाल), संतोष पटेल और कंट्रोल रूम प्रधान आरक्षक सुरेश ग्वाले टीम में शामिल थे।







