इटारसी। राजधानी भोपाल (Rajdhani Bhopal) के थाना बाग सेवनिया (Bagh Sewania) में दर्ज अपहरण के मामले में चार नाबालिगों को थाना जीआरपी इटारसी (GRP Itarsi) ने इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) के प्रतीक्षालय से बरामद कर थाना बाग सेवनिया को सौंप दिया है। कल जीआरपी कंट्रोल रूम भोपाल (GRP Control Room Bhopal) से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र बाग सेवनिया भोपाल से 04 बालिकाएं लापता हैं जिनकी फोटो व्हाट्सएप (WhatsApp) पर प्राप्त होने पर प्लेटफार्म पर ड्यूटीरत स्टाफ को बच्चियों की तलाश हेतु चेकिंग के निर्देश दिये थे।
आज 08 दिसंबर 23 को एएसआई अनिता दास (ASI Anita Das) स्टाफ के साथ रेलवे स्टेशन इटारसी परिक्षेत्र में चेकिंग के दौरान 04 बालिकाएं मुसाफिरखाना में बैठी मिलीं। पूछताछ करने पर एवं प्राप्त फोटो से मिलान करने पर मिलती जुलती फोटो होने से थाना प्रांगण ले कर आए। महिला हेल्पडेस्क (Women’s Helpdesk) कार्यालय में उक्त 04 बालिकाओं को भोजन कराया। चारों बालिकाओं की फोटो खींचकर थाना बाग सेवानिया में मिलान हेतु भेजीं।
ये बालिकाए थाना बागसेवानिया के अपहरण के पंजीबद्ध मामले की होने की जानकारी मिली। बालिकाओं के मिलने की सूचना पर थाना बागसेवनिया जिला भोपाल से सुषमा सिंह (Sushma Singh), मुकेश पटेल(Mukesh Patel), सत्याभान गुर्जर (Satyabhan Gurjar) थाना जीआरपी उपस्थित आए। गवाहों के समक्ष चारों बालिकाओं को सुरक्षित थाना बागसेवानिया स्टाफ को सुपुर्द किया। उक्त कार्य में जीआरपी थाना इटारसी के एएसआई अनिता दास आरक्षक नौशाद, रवीन्द्र, मनोज त्रिपाठी, तृप्ति, संगीता का सराहनीय योगदान रहा।