- उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत
इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह 1 जुलाई 2025 से 3 जुलाई 2025 तक मनाया गया। दीक्षारंभ समारोह का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज महसूस करने, उनमें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति तथा संस्कृति को सिखाने, अन्य छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ संबंध बताने तथा उन्हें व्यापक उद्देश्य तथा स्वयं की खोज की भावना से परिचित कराना है।
प्राचार्य डॉ नीता राजपूत के संरक्षण और मार्गदर्शन, मुख्य अतिथि, समस्त प्राध्यापक, मार्गदर्शक, वरिष्ठ छात्र एवं पूर्व विद्यार्थियों की उपस्थिति में समारोह का उद्घाटन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, पूजन एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक, पुष्प गुच्छ तथा उपहार भेंट कर स्वागत किया।
प्राचार्य डॉ नीता राजपूत ने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियो को प्रथम वर्ष में प्रवेश की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से किया गया आपका प्रत्येक कार्य विकसित राष्ट्र निर्माण का आधार बनेगा। साथ ही महाविद्यालयीन संरचना और शैक्षणिक गतिविधियों के विषय में विस्तार से बताया। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकों ने एवं विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया गया।
डॉ हिमांशु चौरसिया ने समय प्रबंधन ,बायोमेट्रिक, डॉ प्रवीण कुमार ने नई शिक्षा नीति, डॉ राधा आशीष पांडे ने खेल गतिविधियों तथा संकाय जानकारी से डॉ सतीश ठाकरे ने अवगत कराया। पूर्व छात्र अंकित यादव ने अपने शैक्षणिक अनुभवों को नए विद्यार्थियों के साथ साझा किया। युवा उत्सव और सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में श्रीमती संध्या उपाध्याय, पुस्तकालय तथा ई लाइब्रेरी की विस्तृत जानकारी डॉ धीरज गुप्ता ने प्रदान की।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय पिपरिया के प्राध्यापक शरद कुमार राय ने नई शिक्षा नीति को रोजगार परक बताते हुए पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना के बारे में बताया। इसी अवसर पर श्रीमती कामधेनु पटोदिया ने कहानियों के माध्यम से मोटिवेशनल व्याख्यान प्रदान किया एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भेंट किए।
अपनी कहानी के माध्यम से कार्यक्रम प्रभारी डॉ मंजू मालवीय ने प्रेरणादाई जीवन पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ वेद प्रकाश भारद्वाज एवं डॉ सौरभ तिवारी ने समस्त विभागों का भ्रमण कर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय परिवार से सतीश पाली, आलोक पांडे, नीरज बिदुआ, श्रीमती रेखा चौबे, सुश्री तनीशा साहू, श्रीमती सकून भलावी एवं राकेश अहिरवार सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।