इटारसी। गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के अवसर पर प्रज्ञान सीनियर सैकंड्री स्कूल (Pragyan Senior Secondary School) परिसर में छात्र-छात्राओं ने गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया। इस दौरान गुरुओं को श्रीफल, पुष्प आदि देकर उनकी चरण वंदना कर छात्रों ने उत्साह पूर्वक गुरु पूर्णिमा का दिन व्यतीत किया।
प्राचार्य श्रीमती रितु तिवारी के सानिध्य में मां सरस्वती (Maa Saraswati) व स्वर्गीय आजाद तिवारी (Late Azad Tiwari) के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संगीत शिक्षक व छात्रों ने सुमधुर गुरु वंदना प्रस्तुत की गई। छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में कविताएं, गीत व अनमोल वचन प्रस्तुत किए। सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर पुष्पमाला व श्रीफल छात्र छात्राओं ने प्रदान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षकों ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में अपना उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राएं, संपूर्ण स्टाफ व शिक्षक उपस्थित थे।
गुरु वंदना कर मनाई गई गुरु पूर्णिमा


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
