इटारसी। श्री गुरुनानक कप सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज बुधवार को गांधी स्टेडियम में हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें कनिष्क इलेवन नर्मदापुरम ने यंग वॉरियर इटारसी को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया, जबकि शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीसी लोहारिया की टीम ने लगातार मैच जीतकर सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 16 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा।
पहले दिन के मुख्य मुकाबले
टूर्नामेंट के आयोजक मन्नी छाबड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी समाज की टीमों को शामिल किया गया है। अन्य जिलों से आई टीमों को देखते हुए उनके अधिक से अधिक मैच एक ही दिन में करवाए जा रहे हैं।
यंग वॉरियर इटारसी बनाम कनिष्क इलेवन नर्मदापुरम
- परिणाम : कनिष्क इलेवन नर्मदापुरम 25 रन से विजयी।
- प्रदर्शन : नर्मदापुरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें अनुराग ने 50 और बिट्टू ने 30 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग वॉरियर इटारसी की टीम 92 रन ही बना सकी। इटारसी की ओर से विवेक ने 40 रन बनाए। नर्मदापुरम के रितेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।
आरसीसी लोहारिया बनाम काव्या इलेवन खंडवा
- परिणाम : आरसीसी लोहारिया 7 रन से विजयी।
- प्रदर्शन : लोहारिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्की के 34 रनों की मदद से 85 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में काव्या इलेवन खंडवा 78 रन ही बना सकी। लोहारिया की ओर से शुभम और विनय ने 2-2 विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जीत के साथ लोहारिया ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
कनिष्क इलेवन नर्मदापुरम बनाम आरसीसी लोहारिया
- परिणाम : आरसीसी लोहारिया 7 विकेट से विजयी और सेमीफाइनल में प्रवेश।
- प्रदर्शन : नर्मदापुरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नितिन के शानदार 49 रनों की बदौलत 96 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लोहारिया के विक्की ने एक बार फिर आक्रामक पारी खेलते हुए नाबाद 67 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।








