इटारसी। गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा इटारसी द्वारा सिखों के प्रथम गुरु गुरूनानक देवजी का 555 वॉ प्रकाशोत्सव 15 नवंबर को मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रतिदिन शहर के विभिन्न स्थानों से प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं।
श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा ने बताया 10 नवंबर रविवार को बच्चों का कवि दरबार शाम 7.15 बजे से 9.30 बजे तक लगेगा। 13 नवंबर को प्रारंभ श्री अखंड पाठ साहिब होगा। नगर कीर्तन दोपहर 2 बजे से गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा इटारसी से प्रारंभ होकर सराफा बाजार, भारत टॉकीज रोड, स्टेट बैंक चौराहा, सिंधी कॉलोनी रोड, बिंद्रा जी की गली, मालवीयगंज, पंजाबी मोहल्ला, चामुंडा चौराहा, रेस्ट हाउस से गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा में समापन होगा।
प्रकाशोत्सव के अवसर पर 15 नवंबर को दोपहर 1 बजे से गुरू का अटूट लंगर बरतेगा। प्रकाशोत्सव के दौरान हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब अमृतसर के भाई अवतार सिंह, हजूरी रागी जत्था इटारसी के भाई अजीत सिंह के कीर्तन होंगे।