इटारसी। रविवार को शहर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 51 रही। इसी तरह से आज अस्पताल में जो सेंपल एकत्र किये उनकी संख्या 145 है। इनमें आरटीपीसीआर (RTPCR) के 120 और रैपिड के 25 शामिल हैं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Superintendent-in-charge Dr. RK Chaudhary) ने बताया कि आज वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हुआ है, कल सभी सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा। आज मौत के आंकड़े भी बेहद कम रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से एक मौत हुई है जबकि एक मौत कोरोना संदिग्ध है। उन्होंने लोगों से अत्यंत सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि लोग बिना वजह घर से न निकलें, बहुत जरूरी होने पर ही मास्क लगाकर निकलें और वापसी में पूरी सावधानी से अपने को सेनेटाइज करके ही घर में प्रवेश करें। बार-बार हाथ धोयें, बिना हाथ धोये अपने हाथ आंख, मुंह, नाक, कान को न छूएं। सावधानी बरतकर हम कोरोना की संभावना को काफी नगण्य कर सकते हैं।
एक नजर
– आज कुल सेंपल 695
– प्राप्त रिपोर्ट 601
– नेगेटिव 432
– पॉजिटिव 164
– डिस्चार्ज 40
– एक्टिव केस 1123
– जिले में उपचाररत 277
– जिले से बाहर उपचाररत 35
– शेष मरीज होम आईसोलेशन में