केसला। नरेश पिता घासीराम उइके उम्र 24 वर्ष ने अपने ही घर की झोपड़ी, लकड़ी की बेल में साड़ी से गले में फंदा लगाकर फांसी लगा ली। गोंडी मोहल्ला केसला ससुर के घर अपनी पत्नी दोनों बच्चों के साथ रहता था। केसला अहिरपुरा कॉलोनी में झोपड़ी बनाई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 17 अगस्त 2021 को रात 10 बजे के लगभग ससुराल में खाना खाकर सोने के लिए गया था, जहां पर देखरेख के लिए जाकर सोता था। आज 18 अगस्त 2021को दोपहर 1:30 बजे के लगभग बहन ने देखा तो उसके होश उड़ गए। इसकी सूचना अपने भाई को दी भाई मजदूरी करने गया हुआ था। भाई ने तत्काल घटना की सूचना थाना केसला में दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई नरेश ने 17 अगस्त 2021 के रात्रि 11 बजे से 18 अगस्त 2021 के 1:30 बजे के बीच शराब के नशे में उसने फांसी लगा ली। फांसी लगने से उसकी मौत हो गई है। उसका कहना है कि भाई नरेश शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में उसने फांसी लगाई है।