इटारसी। श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर (Shri Swapneshwar Hanuman Dham Temple) में श्री हनुमान जन्मोत्सव (Shri Hanuman Janmotsav) के उपलक्ष्य मेें प्रतिवर्ष अनेक धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इस वर्ष भी धार्मिक आयोजन श्री हनुमान जन्मोत्सव पूर्व कल से प्रारंभ होंगे।
श्री हनुमान जन्मोत्सव के अंतर्गत 13 अप्रैल को वाहन रैली (Vehicle Rally) महिला एवं पुरुषों द्वारा, प्रात: 9 बजे से श्री स्वप्नेश्र धाम मंदिर से प्रारंभ होगी। 15 अप्रैल को शोभायात्रा शाम 5 बजे से श्री द्वारिकाधीश मंदिर से श्री स्वप्नेश्वर हनुमानधाम मंदिर पहुंचेगी। 16 अप्रैल, शनिवार को दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक भंडारा का आयोजन होगा तथा इसी दिन शाम 7 बजे से महाआरती और रात्रि 8 बजे से महाभोग प्रसादी वितरण होगा।