सोमवार, जुलाई 1, 2024

LATEST NEWS

Train Info

एमजीएम कालेज के हर्ष चौरे का विश्वविद्यालय की फुटबाल टीम में चयन

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हर्ष चौरे (Harsh Chaure) ने जिला एवं संभाग स्तर फुटबाल टीम का प्रतिनिधत्व कर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय टीम में स्थान बनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta) और खेल अधिकारी संजीव कैथवास (Sanjeev Kaithwas) ने छात्र हर्ष चौरे को बधाई और शुभकामनाएं दी।

प्राचार्य ने छात्र को विश्व विद्यालय स्तर पर भी बेहतर प्रर्दशन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रोत्साहित करते हुए कहा कि फुटबाल खेल ही तुम्हारी पहचान है। हमेशा खेल भावना से खेलो और अपने माता-पिता, महाविद्यालय और प्रदेश का नाम ऊंचा करो। खेल अधिकारी संजीव कैथवास ने कहा कि वर्तमान समय में स्पोट्र्स के क्षेत्र में बेहतर अवसर और संभावनाएं हैं। खिलाड़ी इस क्षेत्र में शानदार भविष्य बना सकते हैं। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक वीके कृष्णा एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष चौरे ने छात्र को शुभकामनाएं दी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!