हथेड़ नदी ब्रिज : अभी बड़े वाहनों को अनुमति नहीं…

हथेड़ नदी ब्रिज : अभी बड़े वाहनों को अनुमति नहीं…

इटारसी। मानसून के सीजन में करीब तीन माह पूर्व क्षतिग्रस्त पुल के कारण डोलरिया मार्ग (Dolaria Marg) बंद है। बारिश और त्योहारों के कारण काम कुछ दिन बंद रहने से अभी इसके नये बने पिलर (Pillar) परिपक्व नहीं हुए हैं। ऐसे में यहां से बड़े वाहनों को अब भी निकलने की अनुमति नहीं है।
होशंगाबाद (Hoshangabad) से डोलरिया (Deolaria) होकर हरदा (Harda), खंडवा (Khandwa) तरफ के वाहनों को इटारसी-जमानी-धरमकुंडी (Itarsi-Jamani-Dharamkundi) होकर निकलना पड़ रहा है। अभी जब तक नये पिलर पूरी तरह से पककर मजबूत नहीं हो जाते, यहां से बड़े वाहनों को निकलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। अलबत्ता बाइक आदि ही फिलहाल पुल से निकल पा रहे हैं।

तीन माह पूर्व हुआ था क्षतिग्रस्त

Dolariya bridge 2

डोलरिया में की हथेड़ नदी (Hather River) पर बना पुल लगभग 3 माह पहले क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। अभी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। डोलरिया थाना प्रभारी उमाशंकर यादव के अनुसार इस पुल पर निर्माण कार्य जारी है, पुल पर बने पिलर मजबूत नहीं हुए हैं जिस कारण हमने बड़े वाहन बस (Bus), हार्वेस्टर (Harvester), ट्रक (Truck) आदि का आवागमन बंद करके रखा है। बड़े वाहन डायवर्ट रूट से निकल रहे हैं जबकि इस रास्ते से ट्रैक्टर ट्राली (Tractor Trolley), पिकअप (Pickup), मोटरसाइकिल (Motorcycle), कार (Car) आदि जा सकते हैं। संबंधित विभाग से पुल शुरु करने के आदेश आने पर पुल शुरू होने की सूचना सभी को दे दी जाएगी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!