उंगली की ताकत दिखाना है, ईवीएम की बटन दबाना है

Post by: Rohit Nage

  • – प्रजातंत्र के पर्व में दिखायें अपनी उंगली की ताकत
  • – आपकी उंगली में है सरकार बनाने की है ताकत
  • – सारिका घारू का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

इटारसी। इस उंगली में है ये हिम्मत, सरकार बनाने की है ताकत। अब आप सभी उंगली की ताकत दिखाने हो जाईये तैयार, ये संदेश स्वीप आईकॉन (Sweep Icon) सारिका घारू (Sarika Gharu) ने युवा, महिलाओं के साथ अन्य मतदाताओं को उनके सरकार बनाने के अधिकार के बारे में जागरूक करते हुये दिया ।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे स्वीप गतिविधियों के अतर्गत सारिका ने आह्वान किया कि वोट देने के बाद उंगली पर लगा निशान आपकी प्रजातंत्र में भागीदारी की जिम्मेदारी को बताता है, ये निशान नहीं जिम्मेदारी है, प्रजातंत्र में हमारी भागीदारी है। ये आपका अपना निशान है जो आपकी सरकार बनाने की ताकत का मार्क है। सारिका ने संदेश दिया कि दीपावली पर्व के बाद होने जा रहे प्रजातंत्र के पर्व में सभी मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र पर पहुंचने की तैयारी अभी से आरंभ करना है।

किसी त्योहार की तरह अपने मतदान केंद्र पर 17 नवंबर को उपस्थित रहकर प्रदेश को दिशा दिलाना है, लोकतंत्र में भागीदारी निभाना है। कार्यक्रम में संदेश दिया कि उंगली की ताकत दिखाने, ईवीएम की बटन दबाना है। फिर आप गर्व से कह सकेंगे इट इज माई मार्क (This is my mark), ये है मेरा निशान।

Leave a Comment

error: Content is protected !!