इटारसी। नाला मोहल्ला में एक युवक ने दूसरे से शराब पीने के लिए पैसे मांगे और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस के अनुसार डब्बू सेठ की दुकान के सामने नाला मोहल्ला में नीरज पिता हलकन ठाकुर 28 वर्ष के साथ शरद अहिरवार ने मारपीट की।
शरद ने नीरज से शराब पीने के लिए पैसे मांगते हुए अड़ीबाजी की। मना करने पर फरियादी के साथ गाली गलौच कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है।